जीवन एक चुनौती है सामना कीजिए - Life is a challenge
जीवन एक चुनौती है, सामना कीजिए।
जीवन एक साहसिक कार्य है, हिम्मत रखिए ।
जीवन एक दुःख है , स्वीकार कीजिए ।
जीवन एक दुखांत घटना है, सम्मान कीजिए।
जीवन एक कर्तब्य है , पूरा कीजिए ।
जीवन एक खेल है , आराम से खेलिय।
जीवन एक रहस्य है, आराम से सुल्झाइय ।
जीवन चरम सुख है , स्वाद चाखिय ।
जीवन एक सुअवसर है , सदुपयोग कीजिए।
जीवन एक सपना है , महशुश कीजिए ।
जीवन एक यात्रा है , पूरा कीजिए ।
जीवन एक प्रतिज्ञा है, निभाइए ।
जीवन एक सौंदर्य है, पूरा कीजिए ।
हे पुरुष , पुरुषार्थ कर, यह धर्म है तेरा अमर,
चढ़ना है तुझे शिखर पर ,
हे पुरुष पुरुषार्थ कर ।
राह में रुकना नहीं, पाप से झुकना नहीं,
है दिया कौशल तुझे, विधि ने दिया है यह दिब्यवर ,
पुरुषार्थ कर, पुरुषार्थ कर ।
भव्य तेरा देव पथ है, साथ तेरे दिब्य रथ है ,
अमरता के मार्ग पर रहना सदा तू हो प्रखर ,
तू है अमर, अक्षय, अजर,
पुरुषार्थ कर, पुरुषार्थ कर।
जहाँ चाह है वहां राह है।
जहाँ राह है वहां गमन है।
जहाँ गमन है वहां गति है।
जहाँ गति है वहां प्राप्ति है।
जहाँ प्राप्ति है वहां विकास है।
मुझे निराशा को आशा में,
संघर्ष को सामर्थ्य में,
कमजोरी को ताकत में बदलना है।
निष्क्रियता को सक्रियता में,
गुस्से को प्रफुलता में ,
मुझे अपनी स्वास्थ्य के प्रति अपनी उदासीनता को,
जागरूकता में बदलना है।
Life is a challenge
Life is a challenge, face it.
Life is an adventure, be courageous.
Life is a misery, accept it.
Life is a sad event, be respectful.
Life is a duty, complete it.
Life is a game, play comfortably.
Life is a mystery, comfortably relaxed.
Life is extreme pleasure, taste tastes.
Life is an opportunity, use it well.
Life is a dream, feel it.
Life is a journey, complete it.
Life is a promise, keep it.
Life is a beauty, complete it.
O Purus, make effort, this religion is your immortal,
You have to climb to the top,
Hey man make effort.
Do not stop in the way, do not bow down to sin,
Has given you the skill, the law has given it to you,
Purusharth tax, Purusharth tax.
Grand is your path, with you is your chariot,
Always be sharp on the path of immortality
You are immortal, Akshay, Ajar,
Purusharth tax, Purusharth tax.
Where there is a will there is a way.
Where there is a path, there is movement.
Where there is movement there is speed.
Where there is speed, there is attainment.
Where there is attainment, there is development.
I hope to despair,
In the power of struggle,
Weakness has to be converted into strength.
Inactivity into activity,
Anger enlivens,
I feel my apathy towards my health,
To transform into awareness.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
please comment to know more about it. follow it dont comment illegal matter