लम्बी उम्र कैसे पाएं How
to get a long life
फैसला करने
वाला ही
आगे बढ़ता
है।
समय पर
काम करने
वाला ही
सुखी रहता
है।
कुदरत के
साथ रिस्ता
रखने वाला
लम्बी उम्र
पाता है।
आनेवाला कल
सुखी हो,
उसके लिए
कुछ जरुर
बचाना चाहिए।
खर्चा
बढ़ तो
जाता है
लेकिन घटाना
मुश्किल होता
है।
खरे खोटे
की पहचान
करके की
ही आगे
चलना चाहिए
या बात
करनी चाहिए
।
आलसी ब्यक्ति
मौत के
हरदम पास
होता है।
शुबह जल्दी
उठना और
जल्दी सोना
अच्छा तरीका
है।
तंत्र मंत्र
विद्या से
दूर रहना
और कर्म
पर विश्वास
करना ही
उत्तम है।
मुसीबत में
खर्चा घटाना
ही एक
मात्र सामना
करने का
अच्छा तरीका
है।।
कोई क्या
करता है। उसे देखने की जरुरत नहीं आप क्या करते है ,उसे देखना चाहिए
गलती न
करना ईश्वरीय
गुण है। गलती हो जाय उसे सुधारना
इंसान का लक्षण है।
गलती के
बाद गलती
करना शैतान
की पहचान
है ।
इस संसार
में जो
भी आया
है। उसे जीने का हक़ है ।
चाहे वह
नौकर हो
गरीब हो
,बीबी या
पडोसी ,उसकी
सहायता करनी
चाहिए ।
हर काम
पक्के इरादे
से
करना चाहिए
प्रत्येक कार्य
को लिख
लेना चाहिए।
धैर्य एक
ऐसी कुंजी
है ,जो
कई मुसीबतों
का हल
कर देती
है। यह एक् मास्टर चाभी है, जो कई तालों को खोल देती है।
कोई भी
चीज जो
ली है
।उसे वापिस करनी होती है । चाहे इस जन्म में या अगले जन्म में यह प्रकृति का विधान है।
सारी दुनिया
में कया
हो रहा
है ।देश में क्या हो रहा है। अपने शहर में क्या हो रहा है। उसकी जानकारी
होनी अच्छी बात है ।
जिंदगी की
सफर में
दो तीन
दोस्त होना
भी जरुरी
है। मंजिल आसान हो जाती है। सुख दुःख कम हो जाते है।
ज्यादा दोस्त
नहीं होना
चाहिए ।
इन की
कोई जात
पात नहीं
होती साधु,
फ़क़ीर, जज
,डाक्टर ,ड्राइवर,
दुकानदार ,अफसर,
राजा, शैतान,
मौत जन्म,
मृत्यु पशु
,पक्षी, जल,
धुप ,दीप,
चाँद ,बरसात,
रात , दिन
,हबा ,पानी
और अग्नि
।
मौत कहाँ
होगी, जन्म
कहाँ होगी
,किसी को
कुछ पता
नहीं मगर
जन्म और
मौत दोनों
अनिवार्य है।
मै और
मेरा सिकंदर
कहता था। जो दुनिया
का बादशाह था।
मरते
वक्त दोनों
हाथ खली
दिखाकर दुनिया
सन्देश दे
गया।
सादगी एक
ताश के
इक्के की
तरह है
, जो किसी
से घबराता
नहीं । सामनेवाला
कितना ही चालक हो मगर ,
वह जीत
नहीं सकता
।
सम रहना,
एक जैसा
रहना, ख़ुशी
और गम
का असर
कम होना
कई बार
ज्यादा ख़ुशी
ज्यादा गम
बर्बादी का
कारण बनता
है।
दिन में
एक बार
मोटा कपड़ा
पानी में
भिंगोकर ताकत
से निचोड़ना
चाहिए इनसे
दिल का
दौड़ा नहीं
पड़ता है
बच्चों एवं
बुद्धों से
प्यार करो
बच्चों के
नजदीक भगवान
होता है
और बूढ़ों
के नजदीक
मौत ज्यादा
सच बोलते
है
जिन
महापुरुषों ने
इंसान की
बेहतरी के
लिए काम
किया उन्को
ही समाज
ने याद
किया महापुरुषों
का इतिहास
जिंदगी बदल
देता है
दूसरे
की अच्छाई
अपनो की
बुराई सदा
याद रखो
अपनी की
हुई अच्छाई
और दूसरे
की हुई
बुराई को
भूलाना ही
अच्छा है
शंका भी
एक तरह
से मीठा
जहर है
शंका समाधान
जल्दी करना
चाहिए
दान करना
अच्छा होता
है उससे
भी अच्छा
गलत कमाई
न करना
जो दुकान
इंसान ने
बनाई है,
उससे दूर
रहना अच्छा
है जैसे
मिठाई, पॉउडर,
चॉकलेट आदि
जो
दुकान ईश्वर
ने सजाई
है उसे
इससे निर्वाह
करना चाहिए
फल मेवे
दूध दही
पडोसी से,
नौकर से,
मुनीम से,
पत्नी से,
बच्चों से,
ग्राहक से,
रसोइया से,
नम्रता पूर्वक
ब्यवहार करना
चाहिए
How to get a long life
The decision-maker moves
forward.
The one who works on
time is happy.
One who has a long life
with nature gets a long life.
Happy tomorrow,
something must be saved for that.
The cost increases
but it is difficult to reduce.
Identify the Khare Khote
and should walk forward or talk.
Lazy speech is always
near death.
Waking up early and
sleeping early is a good way.
It is best to stay away
from tantra mantra and believe in karma.
Reducing expenses in
trouble is the only good way to cope.
What does someone do No
need to see what you do, you should see it
Not making mistakes is
divine virtue. It is a human symptom to correct a mistake.
Mistake after mistake is
the identity of Satan.
Whatever has come in
this world. He has the right to live.
Whether she is a
servant, poor, Bibi or a neighbor, she should be helped.
Every work should be
done with firm intention, every work should be written down.
Patience is the key that
solves many problems. This is the master key, which opens many locks.
Anything that is taken,
it has to be returned. Whether in this life or in the next life, it is a law of
nature.
What is happening all
over the world. What is happening in the country? What is happening in your
city It is good to know about it.
It is also important to
have two or three friends in the journey of life. The floor becomes easy.
Happiness reduces sorrow. There should not be more friends.
They have no caste,
monk, faqir, judge, doctor, driver, shopkeeper, officer, king, devil, death
birth, death animal, bird, water, sun, lamp, moon, rain, night, day, haba,
water And fire.
No one knows where the
death will be, where the birth will take place, but both birth and death are
inevitable.
I and mine used to say
Alexander. Who was the king of the world.
The world gave the
message with both hands empty while dying.
Simplicity is like
the aces of a card, which does not make anyone nervous. No matter how much the
driver is in front, he cannot win.
Staying even, staying
the same, happiness and the effect of gum lessen, many times more happiness
causes more gum waste.
Once a day, thick cloth
should be soaked in water and squeezed with strength, it does not make the
heart run.
Love children and
Buddha, God is closer to children and death is more true to old people
The society
remembered the great men who worked for the betterment of humans, the history
of great men changes their lives.
Always remember
the good of others, the good of your own, and it is good to forget the good
done by you and the evil done by the other
Suspicion is also a kind
of sweet poison Suspicion solution should be hurried
Donating is better than
earning no wrong
It is good to stay away
from the shop that man has made such as sweets, powders, chocolate etc.
The shop which God
has decorated should be maintained by it.
From neighbor, servant,
accountant, wife, children, customer, cook, we should behave politely
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
please comment to know more about it. follow it dont comment illegal matter