रखो मन में विश्वास, हर मंजिल है तेरे पास- Keep faith in mind, every floor is with you
दूसरों में क्या ढ़ूढता है, तेरे में है वह बात।
खुद से बाहर निकल, और दिखा दे,
दुनिया को कि तुझ में है कुछ खास ,
यूँ ही रह रह कर मत कर अपना जीबन बर्बाद।
तू बन सकता है महान,
अपनी इच्छाओं को दबाकर,
क्या तू खुश रह पाता है।
Keep faith in mind, every floor is with you
What is found in others, it is in you.
Get out of yourself, and show it,
The world that you have something special,
Don't waste your life just like that.
You can become great,
By suppressing your desires,
Can you be happy
हर घडी, हर पल अपने आपको दुखी पाता है।
तेरे अंदर जो झूठ है, उसको बाहर निकाल,
नहीं तो वक्त निकल जायेगा,
और तू जिंदगी भर पछतायेगा।
किससे डरता है तू है हिम्मतवाला,
अपने लक्ष्य पर चल कर तो देख,
तेरे साथ है, ऊपरवाला।
असफलता मिलने पर तू क्यों घबराता है।
उसी से सीख मिलयी है तुझे।
फिर आगे बढ़ पाता है।
यह जिंदगी बहुत अनमोल है।
पता नहीं कब बुरा वक्त आ जायेगा।
इसलिए तुम कुछ ऐसा करो कुछ काम।
कि तुम्हारे जाने के बाद भी,
तुम्हारा नाम रह जायेगा।
Every watch, every moment finds itself sad.
Take out the lies inside you,
Otherwise, time will pass
And you will regret it all your life.
What are you afraid of?
Seeing your goal,
Is with you, upstanding
Why do you panic when you get failure?
You have learned from that.
Then he is able to move forward.
This life is very precious.
Don't know when a bad time will come.
That's why you do something like this.
That even after you leave,
Your name will remain.
सेहली सेहली निगाहों में,
ख्वाब हम सजा देंगें ,
सुनी सुनी राहों में हम फूल खिला देंगें।
आप हमारे संग मुसकुरा कर के देखो,
आप हर गम भुला देंगें।
क्या बताएं इस बार का अंजाम कैसा है।
कौन कहता है तू चाँद जैसे हो।
सच तो ये है की चाँद आप जैसा है।
Sehli Sehli eyes,
Dream we'll punish,
Sunni, we will feed you flowers in the way.
You smile with us and see
You will forget every sorrow.
What is the result of this time?
Who says you are like the moon
The truth is that the moon is l
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
please comment to know more about it. follow it dont comment illegal matter