https://lifemanagement2021.blogspot.com/ प्रकृति मनुष्य जीवन का अनमोल उपहार है, लेकिन मनुष्य प्रकृति से दूर होता जा रहा है Nature is the precious gift of human life, but man is drifting away from nature | JEEVAN PRABANDHAN AUR VIKAS

प्रकृति मनुष्य जीवन का अनमोल उपहार है, लेकिन मनुष्य प्रकृति से दूर होता जा रहा है Nature is the precious gift of human life, but man is drifting away from nature

प्रकृति  मनुष्य जीवन का अनमोल उपहार है, लेकिन मनुष्य प्रकृति से दूर होता  जा रहा है Nature is the precious gift of human life, but man is drifting away from nature

प्रकृति से दुरी हमें जीवन से  भी दूर करने लगती हैप्रकृति से हम जितना दूर होते जायेंगे हमारा जीवन उतना ही कठिन होता जा रहा है इसलिए हमें प्रकृति से तारतम्य, सामंजस्य स्थापित करना बेहद महत्वपूर्ण है आज के  मनुष्य  को अपने जीवन का सौंदर्य और आकर्षण को समझने की क्षमता में लगातार गिरावट आ रही है

मनुष्य प्रकृति का अंश यानि पंचभूत शरीर हवा, पानी, आकाश , अग्नि और मिटटी से बना है ,और अंत में इसी में समाहित हो जायेगा आज का मनुष्य प्रकृति के विरुद्ध कदम बढ़ा रहा है प्रतिदिन जंगल काटे जा रहें है गगनचुम्बी इमारते बन रही है निरंतर जल, वायु, ध्वनि प्रदुषण ने वातावरण में जहर घोल दिया है मनुष्य का जीना दूभर  हो गया है

 Time Lapse Photography of Waterfalls during Sunset

अनादिकाल से मनुष्य जब पारिवारिक, समाजिक पीड़ाओं से जूझता था, तो प्रकृति की गोद में जाकर विश्राम करता था प्रकृति से सहारा  मिलता था लेकिन  वर्तमान में परिवार, समाज, शासन, प्रशासन और प्रकृति सभी ब्यक्ति के लिए प्रतिकूल है चिंता, तनाव, अवसाद, मनोरोग, मतिभ्रम, मनोभ्रम, शारीरिक, मानसिक ब्याधियां और सोचने समझने की शक्ति के शुन्य  हो जाने से मनुष्य रोगग्रस्त हो चूका है

संवेदना में अंतराल उत्पन्न होते ही  मनुष्य की अंतर्दृष्टि क्षीण होने लगती है मनुस्य का ब्यवहार व आचरण असामान्य होने  लगता है इस प्रकार मनुष्य परस्थितिजन्य  दुर्गुणों और दुर्गतियों का गुलाम बन जाता है उसका आत्मचिंतन नगण्य हो जाता है उसकी आत्मिक चेतना अदृश्य हो जाती हैवह मौलिक विचारों और अनुभूतियों से  रहित हो सर्वथा विध्वंशकारी गतिविधियों का सहज  बनने लगता है ऐसे  में जीवन से  लगाव रखने वाले, जीवन सौंदर्य और जीवन से स्नेह रख उसे कोमलता से सहेजनेवाले और  प्रतिक्षण जीवन के  उद्दात भाव से संचित रहनेवाले मनुष्य संशय ग्रस्त है

जब नकारात्मक मनुष्यों की संख्या अधिक हो , दुर्गुणों  से ग्रस्त मनुष्यों की संख्या लगातार बढ़ रही हो, और पग -पग , कदम -कदम  पर मनुष्यता ध्वस्त हो  रही हो, तब भी मनुष्य के साथ जीना आशा का संचार करता है ऐसे मनुष्य निश्चित  प्रेरणाश्रोत है जीवन से प्रेम करने,  जीवन सौंदर्य के लिए लालायित  रहने की शिक्षा ऐसे मनुष्यों से ग्रहण की जा सकती है जीवन के प्रति ऐसा दृष्टिकोण बताता है कि जीवन वास्तव में पुष्पवाटिका के समान है

जीवन का समय रचनात्मक मनुष्यों के लिए बहुत छोटा है जीवन साकार है जीवन में विकार नहीं हैजीवन बहुगुणों से युक्त है जीवन के लिए सर्वोच्च मानुषी योग्यता यही होगा की मनुष्य जीवन के प्रतिक्षण अनुभूति के  प्रति अनुराग रखे जीवन इतना अलौकिक  और सुखदायी है कि इसे समझने के लिए प्राकृतिक आयु बहुत छोटी है जीवन को इसकी संपूर्णता के साथ समझने और इसका परमानन्द लेने के लिए ना जाने मनुष्य को कितने जन्म लेने पड़ेंगें

Nature is the precious gift of human life, but man is drifting away from nature

Distance from nature also starts to distance us from life. The farther away we become from nature. Our life is becoming equally difficult. Therefore, it is very important to establish harmony with us in nature. Today, man's ability to understand the beauty and charm of his life is constantly declining.

The part of human nature, that is, the body of five, is made up of air, water, sky, fire and soil, and in the end it will be absorbed in it. Today's man is moving against nature. The forests are being cut every day. Skyscrapers are being built. Constant water, air, noise pollution have mixed poison in the environment, human life has become difficult. .

Since time immemorial man used to struggle with family and social sufferings, he used to relax in the lap of nature. There used to be support from nature but presently family, society, governance, administration and nature are unfavorable to all person. Anxiety, stress, depression, psychiatry, hallucinations, dementia, physical, mental disorders, and the ability to understand thinking have reduced disease to humans.

Rice Field Terraces

As soon as a gap in sensation arises, human insight begins to wane and the behavior and behavior of the manus starts becoming abnormal. In this way, man becomes a slave to ecological diseases and maladies. His self-consciousness becomes insignificant. His spiritual consciousness disappears. He is devoid of original thoughts and feelings, and starts to become completely destructive of subversive activities. .In such a situation, a person who is obsessed with life, has beauty and affection for life, saves it with softness and is busy with a keen sense of direct life, is skeptical.

Living with humans communicates hope even when the number of negative humans is high, the number of humans suffering from impurities is steadily increasing, and humans are collapsing step-by-step. Such human beings are a definite inspiration. The teachings of loving life, longing for life beauty can be accepted from such human beings. Such attitude towards life suggests that life is indeed like Pushpavatika.








SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

please comment to know more about it. follow it dont comment illegal matter